साइबर सुरक्षा सप्ताह के तहत दिया गया प्रशिक्षण
December 17, 2019 • Umesh Chhawaniyan
साइबर सुरक्षा सप्ताह के तहत दिया गया प्रशिक्षण |
वास्तविकता दर्शन समाचार, 17 दिसम्बर 2019 इंदौर। जिला प्रशासन इंदौर द्वारा साइबर अपराध से बचने के लिए समाज को जागरूक बनाने के लिए 16 से 21 दिसम्बर 2019 तक साइबर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान 21 दिसम्बर तक जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस आयोजन के तहत दूसरे दिन 17 दिसम्बर 2019 को जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री अतुल पाण्डेय एवं श्रीमती अंकिता पोरवाल, श्री राकेश कुमार, श्री मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, श्रीमती कविता विश्वकर्मा, श्रीमती नेहा गौड़, श्री फैसल अहमद खान, सुश्री जाग्रति चौहान द्वारा ई-दक्ष केंद्र इंदौर में कॉमन सर्विस सेंटर वेलेस को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विभिन्न व्याख्यान, परिचर्चाएं एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण भी किया गया। |